Friday 19 October 2012

कैसे गरीब ग़नी हो पाए




नेवैद्य में  धनी  ने  धन था  चढ़ाया 
निधनी ने श्रद्धा से ही काम चलाया 
आज  करोड़ों  के  अभीक   हैं पण्डे   
करें सोने-चांदी की नीलामी के धंधे !

चाह है ये धन, धन-हीनों को मिल जाए 
बाँट  का  नीतिपूर्ण  पर मिले न उपाय 
सरकारी  हाथ  में  बन्दर-बाँट  हो जाये 
कानून  के  प्रहरी  भी  गटक  ही  जायें  !

बैंक  बेकस  तक पहुँच न पाए 
खाता क्या है दीन जान न पाए   
कैसे   गरीब   ग़नी   हो   पाए  
ठग नगरी में कौन राह सुझाये !

सांई  अब  तो   तुम  ही  पधारो 
अपने  अर्घ  को  आप  ही  बांटो 
तुमसे भला न कोई बांटन वाला  
जो  समता   से   करे   बंटवारा  !

सदा  रहे  बाबा  दीन  के  भ्राता 
अकूत  धन के  हो तुम ही दाता 
बेघि हरो हर  विघ्न  निर्बल का 
गरीबी  का  करो  निर्मूल  नाशा !



30 comments:

ANULATA RAJ NAIR said...

बहुत सुन्दर बात कही अनामिका जी...
तुमसे भला न कोई बांटन वाला
जो समता से करे बंटवारा !


काश प्रभु खुद आकर समस्याओं का निदान करते..
सादर
अनु

सदा said...

नेवैद्य में धनी ने धन था चढ़ाया
निधनी ने श्रद्धा से ही काम चलाया
आज करोड़ों के अभीक हैं पण्डे
करें सोने-चांदी की नीलामी के धंधे !
वाह ... बहुत ही सच्‍ची बात कही है आपने इन पंक्तियों में

mridula pradhan said...

bahut sunder prarthna......

Anju (Anu) Chaudhary said...

दिल से की गई प्रार्थना

महेन्द्र श्रीवास्तव said...

ओम साईं, श्री साईं जय जय साईं

बहुत सुंदर रचना

kshama said...


नेवैद्य में धनी ने धन था चढ़ाया
निधनी ने श्रद्धा से ही काम चलाया
आज करोड़ों के अभीक हैं पण्डे
करें सोने-चांदी की नीलामी के धंधे !
Badee nirbheekta se pate kee baat kahee hai!

वाणी गीत said...

सांई अब तो तुम ही पधारो
अपने अर्घ को आप ही बांटो
तुमसे भला न कोई बांटन वाला
जो समता से करे बंटवारा !

प्रार्थना कुबूल हो !

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

सांई ने तो किया सही बंटवारा
जिसके हिस्से जो आना था वही आया
पर तुष्ट हो न सका इंसान स्वार्थ में
इसीलिए भ्रमित होता रहता है प्रलाप में ।

अच्छी प्रस्तुति

मनोज कुमार said...

समान वितरण हो यह चिंता ज़रूरी है। इस चिंता को चिंतन तक ले जाती रचना कम-से-कम विवश तो करती ही है कुछ सोचने पर।

मनोज कुमार said...

18 अक्टूबर को शिर्डी साई बाबा के अर्घ की नीलामी होनी थी---ऐसी न्यूज़ थी लेकिन भक्तों ने याचिका दायर कर कोर्ट से रोक लगवा दी थी ...उसी भाव भूमि पर पर है यह कविता ... ऐसा लगता है।

Unknown said...

आपको ये जानकार ख़ुशी होगी की एक सामूहिक ब्लॉग ''इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड ''शुरू हो चुका है.जिसमे भारतीय ब्लोगर्स का परिचय करवाया जायेगा.और भारतीय ब्लोग्स की साप्ताहिक चर्चा भी होगी.और साथ ही सभी ब्लॉग सदस्यों के ब्लोग्स का अपडेट्स भी होगा.ये सामूहिक ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा हिंदी ब्लोग्स का प्रमोशन करेगा.आप भी इसका हिस्सा बने.और आज ही ज्वाइन करें.जल्द ही इसका काम शुरू हो जायेगा.
लिंक ये है
इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड

Anita Lalit (अनिता ललित ) said...

काश ! ये पावन पुकार सही जगह पहुँच जाए...
~सादर !!!

अनामिका की सदायें ...... said...

सच कहा मनोज जी आपने, मेरी रचना की भाव-भूमि अक्षरश:बिलकुल यही है। आभारी हूँ इसकी गहराई तक जाने के लिए।

रश्मि प्रभा... said...

सांई अब तो तुम ही पधारो
अपने अर्घ को आप ही बांटो
तुमसे भला न कोई बांटन वाला
जो समता से करे बंटवारा !... साईं ही सबकुछ हैं

Kailash Sharma said...

बहुत सुन्दर और सशक्त अभिव्यक्ति..अब तो भगवान खुद आकर ही कुछ कर सकते हैं...

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

:)

प्रवीण पाण्डेय said...

सबको दे दो शान्ति सकल..

virendra sharma said...

सदा रहे बाबा दीन के भ्राता

अकूत धन के हो तुम ही दाता

बेघि हरो हर विघ्न निर्बल का

गरीबी का करो निर्मूल नाशा !

जन प्रेम से आप्लावित रचना .

Mamta Bajpai said...

सांई अब तो तुम ही पधारो
अपने अर्घ को आप ही बांटो
तुमसे भला न कोई बांटन वाला
जो समता से करे बंटवारा ! अब तो साईं का ही सहारा है

डॉ. मोनिका शर्मा said...

भावपूर्ण स्तुति ..बाबा को नमन

रचना दीक्षित said...

सदा रहे बाबा दीन के भ्राता
अकूत धन के हो तुम ही दाता
बेघि हरो हर विघ्न निर्बल का
गरीबी का करो निर्मूल नाशा!

ओह माय गोड...

प्रतिभा सक्सेना said...

सब को सन्मति दे भगवान ,
तू ने दिया विवेक ,
मनुज कर पाये
अपना ही कल्याण :
पर मति पलट गई
अनीति पर तुला हुआ
बन कर नादान !

Minakshi Pant said...

नेवैद्य में धनी ने धन था चढ़ाया
निधनी ने श्रद्धा से ही काम चलाया
आज करोड़ों के अभीक हैं पण्डे
करें सोने-चांदी की नीलामी के धंधे !

एकदम सटीक प्रस्तुति मेरे दिल की बात कह दी | रचना बहुत अच्छी लगी |

Sadhana Vaid said...

बहुत सुन्दर एवँ न्यायसंगत सोच है अनामिका जी ! लेकिन बाबा भी तो कहीं अनन्त में विलुप्त हो गये हैं ऐसा लगता है वरना क्या उन्हें इस बन्दर बाँट की खबर नहीं लगती ? अगर जान पाते तो क्या विवश, निर्धन, लाचार और दीन के साथ ऐसा ज़ुल्म वे होने देते ? मन को द्रवित करती एक सशक्त प्रस्तुति !

Satish Saxena said...

सच्चाई यही है ...
मंगलकामनाएं आपको!

Rajput said...

बहुत शानदार प्रस्तुति ।
साईं का आशीर्वाद सभी को मिले

प्रेम सरोवर said...

विजय दशमी की शुभ कामनाएं ...

Vandana Ramasingh said...

सांई अब तो तुम ही पधारो
अपने अर्घ को आप ही बांटो

बहुत सुन्दर प्रार्थना

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

जहाँ भौतिकता की चमक ने मन-मस्तिष्क पर आधिपत्य जमा रखा हो, वहाँ संतोष संपदा की किसे पहचान होगी.. निर्धनों के पास वही धन है.. परमात्मा आपकी प्रार्थना सुने!!

Sushil Kumar said...

सुंदर |