Thursday 14 November 2013

हाय मुझे बचाओ ....

लो जी आज कुछ हास्य रस में डूबा जाये---







अल्पज्ञानी पति ने 
अपने व् पत्नी के टेस्ट करवाए 
रिपोर्ट लेकर 
फेमिली डॉक्टर के पास 
दौड़े आये 

डॉक्टर ने कहा दिल थाम लो 
खुद को जरा संभाल लो 
बी पी ने किया है 
किडनी पर वार 
किडनी फेल होने के 
तुम्हारी पत्नी के पूरे हैं आसार 

बीबी तुम्हारी है मेहमान 
बस 1-2 साल 
किडनी तुम्हारी है बेहतर 
कर दो बीबी को दान 
वर्ना रह जाओगे अकेले 
बैठे हो बुढ़ापे की  कगार 

पति ने डॉक्टर को घूरा 
मुंह थोडा बिसूरा 
ऊपर से भुन-भुनाया 
मन ही मन गुदगुदाया 
फिर थोडा बुदबुदाया 
डॉक्टर हो गया तू पगला  
दिल की मेरी न समझा 
छूट रहा जिससे 
मुश्किल से मेरा पीछा 
उसी को मैं बचा लूं 
देके अपने शरीर का टुकड़ा ?

बुडबक हुआ रे ये तो 
पति सोच के झल्लाया  
साध मेरे दिल की 
जो आज पूरी होने को आई 
क्या रह जाएगी अधूरी 
पत्नी गर बच के आई 
हाय अब मेरा  क्या होगा 
क्या दूजा ब्याह न होगा ?

पर तनिक देर में वो संभला 
उदास सा मुहं  बनाया  
सोचा झट से कोई बहाना 
रुआंसा सा हो के बोला 
डॉक्टर बेशक इसे बचाओ 
पर मेरी रिपोर्ट पे भी तो 
ध्यान लगाओ 
डायबिटिक हूँ मैं पहले ही 
कैसे किडनी लगे बताओ ?

डॉक्टर ने फिर से रिपोट देखि  
बोला हो गया बड़ा घोटाला 
गलती से तुम्हारी रिपोट 
तुम्हारी पत्नी की समझ गया   
फ़ैल होती तुम्हारी किडनी की डीटेल 
तुम्हारी पत्नी की पढ़ गया !

पति का माथा ठनका 
बोला जल्दी करो उपाय 
पत्नी की ही किडनी 
मेरी बॉडी में फिट कराओ 
हाय मुझे बचाओ 

कैसे भी मुझे बचाओ ।



Friday 1 November 2013

कुछ इधर-उधर की .....

दोस्तों नमस्कार.




बहुत लम्बे अंतराल के बाद आज आप सब  से मुखातिब हुई हूँ।  लेकिन ये सत्य है कि इतने अंतराल में,  मैं आप सब साथियों को अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या  में कभी भुला  नहीं पायी और सच में कभी ऐसा चाहा  भी नहीं . आज आप सब के बीच आने के लिए ऐसा नहीं है कि  कोई प्रेरणा स्त्रोत रहा...… लेकिन मन आज बरबस ही आप सब की तरफ खींच लाया, बेशक इसकी वजह आप सब से मिला अनंत प्यार ही रहा है. 

साथियों इस लम्बे अंतराल के बीच बहुत कुछ देश में घटित होता गया . कुछ हालातों ने कई बार मन को व्याकुल, अस्त-व्यस्त किया, झिंझोड़ा। शायद  शब्द ही  नहीं है अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिये….शयद यही वजह रही होगी की मन निशब्द हो गया और कुछ भी आप सब से सांझा न कर सकी …अभि भी देश के हालात उस देहलीज़ पर खड़े हैं कि  कहीं भी कुछ भी घटित हो सकता है…और  जो भी घटित हो जाये कोई आश्चर्य-जनक हादसा न  कहलायेगा …क्युकि  देश के राजनेता सदाचार, आचार-विचार, विवेक , भ्रष्टाचार , लालच की सभी सीमायें लांघ चुके हैं  . 

हाँ इतना अवश्य महसूस किया जा रहा है की देश अब नयी करवट लेने को है… और कौन सा चेहरा नेताओं का अब सामने आता है ये सब अभी अंधकार  और विचार-मय  है. 

एक तरफ पाकिस्तान हम पर आँखे लगाए बैठा है, दूसरी तरफ चीन हर रोज नयी वेश-भूषा में रंग बदलता हुआ नज़र आता है. अन्य पडोसी देश  भी मौके के इंतज़ार में है तो इधर नेता लोग हर रोज एक नया इतिहास गढ़ने में लगे हैं …. 
आज भी मन कुंठाओं में घिरा कुछ लिख कर अपने मनोभावोन को पूर्ण रूप देने में असमर्थ महसूस करता है.  लेकिन आप सब से आज मन ने कुछ साँझा करने की तीव्र इच्छा की ही है तो इस बीच जो कुछ मैंने फेसबुक पर कभी कभी पोस्ट किया उसी में से कुछ  आप सब के लिए पेश करती हूँ, और हाँ वादा तो नहीं करती लेकिन कोशिश जरूर करुँगी की अब फिर से आप सब के बीच ही यथासंभव रहने की कोशिश करुँगी ….वो कहते हैं न…कोशिशे कामयाब रहती हैं …वादे टूट जाते हैं …. तो चलिये… हो जाइये तैयार पढने के लिए मेरी अभिव्यक्तियां  … 

आज जिस भ्रष्टाचार से देश गुजर रहा है तो जरूरत है एक ऐसे प्रतिनिधि की जो अपनी तानाशाही दिखा कर, डंडे के जोर पर इस देश की व्यवस्था को दुरुस्त कर सके. और बेशक जनता अगर मोदी में वही तानाशाह वाला रूप देखती है तो कोई गलत नहीं है. आज मोदी जैसे ही सख्त नेता की जरूरत है हमे.

माना नमो ने देवालय संग शौचालय का आलाप किया 
युवराज ने भी बकवास कह क्या न उपहास किया ?
हाथ ने जब न उसका विरोधाभास किया 
तो फिर नमो पर क्यूँ हा-हा-कार किया !!

लालू जी अब कैदियों को पढ़ा रहे 
राजनीति का क, ख , ग 
बिहारी बे-चारा हो गये 
बोलो रा -रा - रा- !!

कोई रोता घोटालों को कोई रोता शौचालयों को 
सेना न जाने कब तक बलि देती रहेगी 
कुर्सी के कुकरमुत्तो के कर्मो की सजा खुद सह जाने को ॥




दीपावली की  सबको हार्दिक बधाई।