Wednesday 30 March 2011

ये दूरियाँ इतनी क्यों हैं ?

Share















तेरी दूरियाँ मुझसे इतनी क्यों  हैं ?
इन दूरियों का दर्द इतना बे-दर्द क्यों है?

हर अरमान पर जल उठती हूँ  कि ...
तेरी जुदाई भी सलाखों सी लगती क्यों हैं ?

न चाह कर भी  साँसे आती-जाती हैं ?
इन सांसों पर तेरा नाम है फ़िर तुझ बिन ये चलती क्यों हैं ?

तेरी यादों का आना -जाना मार ही तो जाता है..
फ़िर ये जिंदा लाश चलती क्यों है??

भर जाता है इतना दर्द क्यों सीने में ..
रूह भी ज़ार - ज़ार होती क्यों है ??

जब हम तुझ बिन जी ही नहीं सकते तो 
खुद को जीने का ये भरम क्यूँ है ?

39 comments:

ज्ञानचंद मर्मज्ञ said...

भर जाता है इतना दर्द क्यों सीने में ..
रूह भी ज़ार - ज़ार होती क्यों है ??
वाह! अनामिका जी, बहुत ही खूबसूरत अभिव्यक्ति है ! यह शेर तो दिल में बस गया !
सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार !

Anupama Tripathi said...

विरह की वेदना -
असह्य पीड़ा से भरी -
मर्मस्पर्शी रचना -

इस्मत ज़ैदी said...

तेरी दूरियाँ मुझसे इतनी क्यों हैं ?
इन दूरियों का दर्द इतना बे-दर्द क्यों है?

virah ka dard ujagar karti rachna .

प्रवीण पाण्डेय said...

बेहतरीन पंक्तियाँ।

kshama said...

Phirbhee ye zinda laash chalti rahtee hai! Zindagee kee bedardee kya khoob shabdon me utaree hai...bada achha lag raha hai jo aapne phir se likhna shuru kar diya!

संजय भास्‍कर said...

अत्यंत भावपूर्ण रचना है .........अनामिका जी

नीरज गोस्वामी said...

अत्यंत भावपूर्ण कविता...वाह..
नीरज

रश्मि प्रभा... said...

न चाह कर भी साँसे आती-जाती हैं ?
इन सांसों पर तेरा नाम है फ़िर तुझ बिन ये चलती क्यों हैं ?
jab naam hai saanson per to adhoora raha kahan ... bechain man yun hi sochta hai

vandana gupta said...

आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (31-3-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

http://charchamanch.blogspot.com/

Dr (Miss) Sharad Singh said...

भर जाता है इतना दर्द क्यों सीने में ..
रूह भी ज़ार - ज़ार होती क्यों है ??
जब हम तुझ बिन जी ही नहीं सकते तो
खुद को जीने का ये भरम क्यूँ है ?.........


शब्द-शब्द संवेदनाओं से भरी मार्मिक रचना ....

Rajesh Kumar 'Nachiketa' said...

जुदाई में झुलसने वाला दृश्य...अच्छा लेखन

Sadhana Vaid said...

बहुत दर्द भरी रचना ! जिस दिन इन 'क्यूँ' का जवाब मिल जायेगा सारे संशयों का समाधान हो जायेगा ! हर एक शब्द व्यथा के घोल में डूबा मेरे मन को भी संक्रमित करता जाता है ! इतनी प्रभावशाली प्रस्तुति के लिये बधाई एवं शुभकामनायें !

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

मन की कश्मकश को बखूबी लिखा है ...

न चाह कर भी साँसे आती-जाती हैं ?
इन सांसों पर तेरा नाम है फ़िर तुझ बिन ये चलती क्यों हैं ?
जब नाम लिखा है तो कहाँ उसके बिना रहीं ?

बहुत संवेदनशील अभिव्यक्ति ...मार्मिक कहूँ तो ज्यादा उचित होगा ...

Udan Tashtari said...

बेहतरीन...छूती हुई पंक्तियाँ.

Unknown said...

अनामिका जी एक बेहद संवेदनशील रचना , मार्मिक अभिव्यक्ति के लिए बढ़ायी

रचना दीक्षित said...

फिर से एक बेहद संवेदनशील रचना. यह दूरियां नज्दीकियाँ कब बनेगी. बेहतरीन रचना के लिए बधाई.

संध्या शर्मा said...

न चाह कर भी साँसे आती-जाती हैं ?
इन सांसों पर तेरा नाम है फ़िर तुझ बिन ये चलती क्यों हैं ?

एक एक शब्द संवेदनाओं से भरा है, बेहद मार्मिक रचना...बेहतरीन लेखन...

केवल राम said...

तेरी यादों का आना -जाना मार ही तो जाता है..
फ़िर ये जिंदा लाश चलती क्यों है??

बहुत दर्द उकेरा है आपने इन पंक्तियों में ..याद का आना मार देने की तरह ...कितना दर्द भरा है

मनोज कुमार said...

• इस कविता के द्वारा आपने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि आपकी रचनात्मकता दर्द के मरुस्थल में भी सूखी नहीं है।

पूनम श्रीवास्तव said...

anamika ji
shabdo ki syahi meapni kalam ko dubokar apne jajbaaton ko bahut behatreen tareeke se aapne a
pannon par ukera hai bahut hi bhav bheeni prastuti ke liye aapkobahut bahut badhai v dhanyvaad.
poonam

डॉ. मोनिका शर्मा said...

तेरी यादों का आना -जाना मार ही तो जाता है..
फ़िर ये जिंदा लाश चलती क्यों है??


भर जाता है इतना दर्द क्यों सीने में ..
रूह भी ज़ार - ज़ार होती क्यों है ??

बहुत बढ़िया...... गहन अभिव्यक्ति लिए वेदना के भाव

Dr Varsha Singh said...

हर अरमान पर जल उठती हूँ कि ...
तेरी जुदाई भी सलाखों सी लगती क्यों हैं ?

आंतरिक पीड़ा की सहज अभिव्यक्ति...

सु-मन (Suman Kapoor) said...

bahur sundar...

Nirantar said...

"दूरियां ना होती तो जुदाई कौन जानता
मोहब्बत का मतलब कुछ और निकलता
उस के पाक होने का अहसास कैसे पता पड़ता
निरंतर इंसान खुद की सोचता"
सदा की तरहसुन्दर सोच

सदा said...

जब हम तुझ बिन जी ही नहीं सकते तो
खुद को जीने का ये भरम क्यूँ है ?

बेहतरीन शब्‍द रचना ।

ज्योति सिंह said...

तेरी दूरियाँ मुझसे इतनी क्यों हैं ?
इन दूरियों का दर्द इतना बे-दर्द क्यों है?

हर अरमान पर जल उठती हूँ कि ...
तेरी जुदाई भी सलाखों सी लगती क्यों हैं ?
badhiya rachna har baar ki tarah

मिताली said...

behtarin rachna se sarabor karne k liye shukriya..........

राजीव तनेजा said...

विरह की वेदना को दर्शाती सुन्दर अभिव्यक्ति

Patali-The-Village said...

अत्यंत भावपूर्ण रचना|
नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएँ| धन्यवाद|

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' said...

तेरी दूरियाँ मुझसे इतनी क्यों हैं ?
इन दूरियों का दर्द इतना बे-दर्द क्यों है?

हर अरमान पर जल उठती हूँ कि ...
तेरी जुदाई भी सलाखों सी लगती क्यों हैं ?

बहुत अच्छी रचना, बधाई.

चैन सिंह शेखावत said...

जब हम तुझ बिन जी ही नहीं सकते तो
खुद को जीने का ये भरम क्यूँ है ?

बहुत खूब..
सुंदर रचना..

दिगम्बर नासवा said...

तेरी यादों का आना -जाना मार ही तो जाता है..
फ़िर ये जिंदा लाश चलती क्यों है??...

उफ्फ ... उनकी यादें भी क्या गुल खिलाती हैं ...

निवेदिता श्रीवास्तव said...

very impressive and heart touching too .....

वन्दना महतो ! (Bandana Mahto) said...

जब हम तुझ बिन जी ही नहीं सकते तो
खुद को जीने का ये भरम क्यूँ है ?


बहुत कुछ कह जाती है कुछ पंक्तियाँ....

अरुण चन्द्र रॉय said...

बेहतरीन पंक्तियाँ ! बहुत भावपूर्ण कविता.

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

तेरी यादों का आना -जाना मार ही तो जाता है..
फ़िर ये जिंदा लाश चलती क्यों है??

बहुत सुन्दर बेहतरीन रचनाओ से सुसज्जित ये आप का ज्ञान से भरा ब्लॉग आनंद दाई है शुभकामनायें आप हमारे ब्लॉग पर भी आ अपना मार्ग दर्शन व् समर्थन दें

सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर५

Rajesh Kumari said...

ek marm sparshi ghazal.bahut achchi lagi.

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...

हर अरमान पर जल उठती हूं कि …
तेरी जुदाई भी सलाखों सी लगती क्यों हैं ?


आपकी रचना का विरहालाप अंदर तक छू रहा है ………
बहुत भाव पूर्ण लिखा है आपने …!

आदरणीया अनामिका जी
सादर सस्नेहाभिवादन !

अच्छी रचना के लिए आभार !

गणगौर पर्व और नवरात्रि उत्सव की शुभकामनाएं !

साथ ही…

*नव संवत्सर की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !*

नव संवत् का रवि नवल, दे स्नेहिल संस्पर्श !
पल प्रतिपल हो हर्षमय, पथ पथ पर उत्कर्ष !!

चैत्र शुक्ल शुभ प्रतिपदा, लाए शुभ संदेश !
संवत् मंगलमय ! रहे नित नव सुख उन्मेष !!


- राजेन्द्र स्वर्णकार

Anupama Tripathi said...

आपकी किसी रचना की हलचल है ,शनिवार (२३-०७-११)को नयी-पुरानी हलचल पर ...!!कृपया आयें और अपने सुझावों से हमें अनुग्रहित करें ...!!