आह कोई ऐसा भाव नहीं जो दुख मेरा सहलाए
दुविधा बाँट मेरे मन की जो सुकून थोड़ा दे जाए.
वर्णों की माला के आंखर शब्दों में ना ढलने पायें
मन - संताप जो हर लें मेरा, पीड़ा कुछ तो कम हो जाए.
चार लाल हैं एक मात के, जिन्हें पेट काट कभी पाला
रोज सुबह अब वो छोड़ चौराहे, माँ की उदर पूर्ती हैं करते
नग्न नृत्य करे बेटों की बर्बरता, माँ से भीख मंगवाया करते
देख दुष्टता मानव मन की, नयन आज मेरे हैं रोते.
उधर देखो नित ही एक दुल्हन जलाई जाती
हाड़ - मांस का पुतला हो मानो, यूँ जिन्दा दफनाई जाती.
नारी पूजी जाती जहाँ वो सभ्यता आज है रौंदी जाती.
ये पीडायें रोती रात रात भर, न मुझको सोने देती.
तीन साल की नादान नंदिनी पिशाचों की हवस मिटायें.
पशुओं सा जीवन जीती मानवता, तुच्छ कीटों सी मसली जाए.
घोटाले करें कितने चाहे मुहं कोयले से काले हो जाएँ
बापू के सब बने हैं बंदर , ये न आवाज़ उठायें.
डीजल - पेट्रोल और गैस को पीकर करोड़ों की सैर कर आयें
अनशन करें या बनें हजारे लोक बिल तो ना लाने पायें
महंगाई बढती जाए सुरा सी, सोनिया पर ना काबू आये
गिद्धों का चतुर्दिक तांडव देख, मन मेरा खून के आंसू बहाए.
30 comments:
कहीं कुछ भी सम नहीं
सच्ची....
सब कुछ उल्टा पुल्टा...
:-(
सादर
अनु
आज का कटु सत्य...बहुत मर्मस्पर्शी..
आज का कटु सत्य उजागर करती रचना,,,
RECECNT POST: हम देख न सके,,,
कटु मगर सत्य...मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति !!
समाज का आईना.. मर्म को झकझोर देती है यह कविता..
बहुत ही सशक्त रचना के लिए बधाई।
आज की सच्चाई को आप्ने जिस तरीके से इस कविता में दर्शाया है वह बहुत कुछ सोचने को मज़बूर करता है। हमारे चारो ओर हो रहे कटु यथार्थ का यह बेबाक चित्रण है।
मन को उद्वेलित करती पंक्तियाँ ....
हम सब संकल्प लें कि इस स्थिति को बदल कर ही रहेंगे -तभी रचना सार्थक होगी !
गिद्धों का तांडव ....
वर्तमान समय की अकुलाहट भर देने वाली परिस्थितियों को सार्थक शब्द मिले !
samaj or desh ke katu satya ko prastut karti marmsparshi rachna.....
समाज को आइना दिखाती सार्थक रचना
बहुत सुंदर
बेहद सुन्दर और सटीक रचना
अपनी कविता के माध्यम से देश की दुर्दशा और आज के युग के लोगों की विकृत मानसिकता का सशक्त चित्रण किया है ! मन को विचलित कर गयी आपकी यह रचना !
आज के हालात की अलग अलग छवि अंकित की है .... यथार्थ को कहती सार्थक प्रस्तुति
मचा हुआ है ताण्डव भू पर..
Aah!
बहुत अच्छी कविता. बेहद मार्मिक.
बहुत सही कहा ... उत्कृष्ट अभिव्यक्ति ।
Bas sirf ek aah!
sargarbhit abhivyakti ...
बहुत ख़ूब! वाह!
कृपया इसे भी देखें-
नाहक़ ही प्यार आया
सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक रहना हम सभी का कर्त्तव्य बनता है. आपने ऐसे ही मुद्दों को अपनी कविता में उठाया है और ज़माने भर की दुर्दशा का सजीव और मार्मिक चित्रण किया है. यदि यही अकुलाहट सभी में जागे तो ऐसी स्थितियां बनेगी ही नहीं.
सुंदर प्रस्तुति के लिये बहुत बधाई.
marmik kavita...
आस पास हो रहे अमानविक घटनायों का जिवंत चित्रण. दिल को छू गया .बधाई
आस पास हो रहे अमानविक घटनायों का जिवंत चित्रण. दिल को छू गया .बधाई
ज़बरदस्त......बहुत सुन्दर लगी पोस्ट।
समाज का ये आईना देख कर मन उद्वेलित हो गया .....!!
बहुत ही अच्छी रचना ....
कष्टदायक मगर राक्षसों की सच्चाई...
Post a Comment