मैं हँसता जाऊंगा..क्या हँसी भी मेरी तू छीन लेगी..?
जिंदगी और बता गम कितने तू मुझे देगी.....??
मस्त चाले देख मेरी, ना तू गश खाना..
ढेरो ठोकरे देकर भी कहीं तू ना थक जाना..
सागर के
हिलोरे
माना मुझे तहस-नह्स कर देंगे,.गम चाहे दे कितने भी...लौट कर तो किनारो में सिमट जायेगी ..!!
जिंदगी और बता गम कितने तू मुझे देगी.....??
हंस-हंस के इस्तेकबाल करूँगा मैं तेरा ...
ज़िस्त भी चाहे छूटे...उफ़ भी ना लब पे मेरे होगी..
काँटों की चादर में सुला दे चाहे इस तनहा रूह को..
हंस के बलाए लूँगा...रुसवा ना रुख से हँसी मेरे होगी...
जिंदगी और बता गम कितने तू मुझे देगी.....??
कोई जान भी ना पायेगा गम की दुनिया मेरी..
पलती हैं जो भीतर ही...छुप के दिल के कोनो में...
रोएगी ना मेरी आँख..तू देखना जानिब-ऐ-जिंदगी मेरी...
लौट जायेगी एक दिन तो, तू टकरा -टकरा के रूह से मेरी...
जिंदगी और बता गम कितने तू मुझे देगी.....??
मैं हंसता जाऊंगा....क्या हंसी भी मेरी तू छीन लेगी..
21 comments:
जिंदगी और बता गम कितने तू मुझे देगी.....??
मैं हंसता जाऊंगा....क्या हंसी भी मेरी तू छीन लेगी..
jindagi se shikayat bhi aur jindagi se samjhauta bhi man ko bahlane aur sahlaane ki ye ada dil ko chhoo gayi .bahut sundar .meri tabiyat waqt le rahi hai durust hone ke liye isliye abhi 3-4 dino se nahi kholi net ,abhi sirf jaanchne aai hoon .kisi ki nayi post to nahi yahi dekhne aai lekin lambi list hai pahle tumahari padhkar aage auro ke bhi .....
ज़िन्दगी बहुत कठिन है मगर आपने बड़ी सहज़ता से कठघरे मेँ खड़ा कर उस पर सवालों की अपरिमित बौछार कर दी।क्या बात है!शब्द भी कितने कमाल की चीज़ है !सब कुछ उधेड़ कर धर देते हैँ।बस,शब्दोँ को कौई परोटना जाने।
स्वाभाविक अभिव्यक्ति के लिए बधाई!
omkagad.blogspot.com
गम देगी तो खुशियाँ भी देगी..
बस, हंसते हंसते गुजार दें...उम्दा रचना.
इसी को कहते हैं जिजीविषा...कितने ही गम हों कितना ही दर्द हो...जिसमें मुस्कुराने की हिम्मत है वो जिंदगी को अपने अनुसार ढाल ही लेगा....बहुत अच्छी रचना
ग़म है या ख़ुशी है तू
मेरी ज़िन्दगी है तू
बहुत खूब...ज़िन्दगी से इतने सवाल, घबरा ही गयी होगी बेचारी....
हाँ नहीं तो...!!
प्रशंसनीय ।
ज़ीस्त भी चाहे छूटे...उफ़ भी न लब पे मेरे होगी..
काँटों की चादर में सुला दे चाहे इस तन्हा रूह को..
हंस के बलाए लूँगा...रुसवा ना रुख से हँसी मेरे होगी...
सबसे अच्छी पंक्तियां लगीं...
मुझे गम भी उनक अज़ीज़ है.. कि उन्ही की दी हुयी चीज़ है..
समीर जी से सौ प्रतिशत सहमत!!
वाह क्या बात है बेहद सुन्दर............
aap ki lekhni bahut hi sunder hoti hai anamika ji....bahut umda
बढ़िया रचना !
हंस-हंस के इस्तेकबाल करूँगा मैं तेरा ...
ज़िस्त भी चाहे छूटे...उफ़ भी ना लब पे मेरे होगी..
--वाह! यही ज़ज्बा जीवन जीने का अच्छा तरीका है।
@अनामिका ,
इस अपनत्व का आभार अनामिका ! यह घटना मेरे अपने जीवन की मार्मिक घटना है और यह गीत साईं मंदिर, लोधी रोड में बैठकर छलछलाते आंसुओ के मध्य लिखा गया था ! मुझे लगातार पढने के लिए आप मुझे फालो करना शुरू करें ! इससे आपको हर पोस्ट मिलेगी मेल से प्राप्त करने के लिए मेरे ब्लाग में सबसे नीचे अपना ईमेल लिखकर सब्स्क्राइबर करें !
सादर
आपका ईमेल एड्रेस चाहिए !
ग़म और ख़ुशी, आशा और निराशा, फ़तेह और शिकस्त ....इसी का नाम तो ज़िन्दगी है ...
बहुत सुन्दर रचना है ! बधाई !
जिंदगी और बता गम कितने तू मुझे देगी.....??
मैं हंसता जाऊंगा....क्या हंसी भी मेरी तू छीन लेगी..?
Zindagi meri doosri premika hai, main bat karoonga usse!
Aisa hone nahin doonga! Aap chinta na karein!
Hahaha...
Utkrisht rachna!
bahut sundar rachna
shekhar kumawat
http://kavyawani.blogspot.com/
खूबसूरत अंदाज़
जिंदगी और बता गम कितने तू मुझे देगी.....??
मैं हंसता जाऊंगा....क्या हंसी भी मेरी तू छीन लेगी
शिकायत का अंदाज़ अच्छा है. अगर मन में ठान ले तो किसी की क्या मजाल जो हंसी छीन ले. हा ... हा ..हा ..
क्या करें लगता है कि हंसी ही छिनती जा रही है.....जिंदगी से क्या शिकायत करें....जो कहना था इस कविता ने कह दिया...
kitane bhee dukh aur museebaten samane ayen ---unaka samadhan nikalana hee to jeevan hai....sundar post.
हर कोई यह सवाल ज़िन्दगी से करता है ...।
Post a Comment