Wednesday 3 August 2011

मैं रीढ़ विहीन

Share





मैं रीढ़  विहीन हो गया हूँ  ,
मेरे वज़ूद में भी 
बहुत से छेद हो गये हैं
मेरा खून चूस चूस कर
कहीं और चढ़ा दिया जाता है
मेरे अंगों की
कार्यकुशलता  से, 
मेरे बौद्धिक स्तर की
मनीषिता को 
निचोड़ निचोड़  कर,
मेरे बच्चों को 
अपने पास बुला
मुझे कमजोर कर,
अपना  घर
समृद्ध  कर लिया है.

मैं  पहले ही अपने विकारों 
से व्यथित  हूँ
भृष्टाचार, घूंस  खोरी,
गरीबी, अशिक्षा,
बेरोज़गारी, नशाखोरी,
जलन, भेदभाव.....
जैसे रोगों से ग्रसित हूँ.

मेरे बच्चे  भीरु और
बिकाऊ प्रकृति के हैं 
स्वार्थी- पन  इनकी 
सबसे बडी पह्चान है.

पडोसियों के निशाने पर हूँ
वो ताक में हैं  कि कब 
मेरे बच्चे  पूर्ण  रूप से 
नपुंसक हो जाये
और वो तान्डव करनें
पहुंच जायें.

क्या  कोई  सपूत
मेरी  रीढ़  की
हड्डी  को 
मज़बूती प्रदान नहीं कर सकता ?

कोई  मेरे  बलिष्ठ बाहु-बल को
मुझमे  लौटा कर,
मुझे समृद्ध नहीं कर सकता ?
मेरे बच्चे क्या 
मेरे पास आ कर 
मुझे रोग रहित नहीं कर सकते?

बदलो, जरा खुद को 
नपुंसकता के इस चोले
को उतार फेंको..
जरा खून में उबाळ लाओ 
मेरी आन, बान और 
शान को वापिस लाओ.

41 comments:

Dr Varsha Singh said...

बदलो, जरा खुद को नपुंसकता के इस चोलेको उतार फेंको..जरा खून में उबाळ लाओ मेरी आन, बान और शान को वापिस लाओ.

ओजस्वी कविता....हार्दिक शुभकामनाएं !

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

देश की बेबसी को कहती विचारोत्तेजक रचना ..अच्छी प्रस्तुति

S.N SHUKLA said...

मेरे बच्चे भीरु औरबिकाऊ प्रकृति के हैं स्वार्थी- पन इनकी सबसे बडी पह्चान है.


देश की पीड़ा , देश के दर्द को अभिव्यक्ति देते शब्द, बहुत संयत और खूबसूरत चित्रण , आभार

डॉ. मोनिका शर्मा said...

मन को उद्वेलित करते भाव..... गहन अभिव्यक्ति

चन्द्र भूषण मिश्र ‘ग़ाफ़िल’ said...

रोग समझ में आ जाये तो निदान भी सम्भव है। बहुत सुन्दर राष्ट्रव्यापी विकृतियों को उकेरा गया है...बधाई

वाणी गीत said...

देश बोल सकता तो यही सब कहता ...
रगों में खून की जगह नशा भरा जा रहा हो तो खुलेगा कहाँ ...
विचारोत्तेजक कविता ...
आभार !

प्रवीण पाण्डेय said...

उत्साह जगाती पंक्तियाँ, पुकार करुण है, वीरों को बढ़ना होगा।

रश्मि प्रभा... said...

पडोसियों के निशाने पर हूँ
वो ताक में हैं कि कब
मेरे बच्चे पूर्ण रूप से
नपुंसक हो जाये
और वो तान्डव करनें
पहुंच जायें.
..... tab bhi yahi haal tha jab gulam tha , swatantra hoker bhi nishane per !

अरुण चन्द्र रॉय said...

ओजस्वी कविता....अच्छी प्रस्तुति...

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

आज 03- 08 - 2011 को आपकी पोस्ट की चर्चा यहाँ भी है .....


...आज के कुछ खास चिट्ठे ...आपकी नज़र .तेताला पर
____________________________________

मनोज कुमार said...

बहुत आक्रोश है।
ज़रूरत भी है इसकी। कुछ खास अवसर पर ही सही हमें हमने क्या खोया है क्या पाया है सोच-विचार करना ही चाहिए। जिस तरह से व्यवस्था का पतन हुआ है, तंत्रों का क्षरण हुआ है, व्यवस्था पर से हमारी आस्था ही उठती चली जा रही है।

Anonymous said...

इस देश की बेबसी और लाचारी की वजह यहाँ की जनता ही है......एक ललकार और पुकार उठा रही है ये पोस्ट.........बहत सुन्दर|

विभूति" said...

अच्छी अभिवयक्ति....

vidhya said...

bahut hi sundar prstuti

सागर said...

prerak rachna...

Sunil Kumar said...

अनामिका जी सोते हुए को जगा सकती है पर मरे हुए को नहीं , कोशिश करने में क्या बुराई है .....

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " said...

देश के करुण क्रंदन को सार्थक अभिव्यक्ति देती हुई आपकी रचना.....अति प्रशंसनीय

RAJWANT RAJ said...

kash hr hgar me is vichardhara wali shkhsiyat ho to kya mjal jo koi bahr wala aakh bhi utha kr dekhe shrt ye hai ki hm apni charpai ke neeche se buhar kr sara kchra bahr nikal kr jla de .
anamika aahvahan deti shandar post ke liye dil se bdhai

संध्या शर्मा said...

जरा खून में उबाळ लाओ
मेरी आन, बान और
शान को वापिस लाओ.

देश की दयनीय स्थिति पर करुण क्रंदन और आक्रोश की सार्थक अभिव्यक्ति .... एक अच्छी कोशिश.... शुभकामना

vandana gupta said...

बदलो, जरा खुद को नपुंसकता के इस चोलेको उतार फेंको..जरा खून में उबाळ लाओ मेरी आन, बान और शान को वापिस लाओ.

देश के क्रंदन को बखूबी उजागर किया है………बेहतरीन प्रस्तुति।

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

क्या कोई सपूत
मेरी रीढ़ की
हड्डी को
मज़बूती प्रदान नहीं कर सकता ?

कोई मेरे बलिष्ठ बाहु-बल को
मुझमे लौटा कर,
मुझे समृद्ध नहीं कर सकता ?
मेरे बच्चे क्या
मेरे पास आ कर
मुझे रोग रहित नहीं कर सकते?

कोइ क्यों?????????????? क्या हम इतने गए गुज़रे हो गए हैं कि अपनी समस्याओं से लड़ने के लिए हमें किसी "कोइ" का इंतज़ार करना पड़े??? अपनी नपुंसकता का इलाज़ बाहर वाले से???
अपनी शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है!!

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

आपकी किसी नयी -पुरानी पोस्ट की हल चल कल 04- 08 - 2011 को यहाँ भी है

नयी पुरानी हल चल में आज- अपना अपना आनन्द -

Roshi said...

bahut hi sarthak ,prerna deti rachna......

Sadhana Vaid said...

बहुत ही प्रेरणाप्रद एवं सारगर्भित रचना ! पढ़ कर जी खुश हो गया ! मेरी बधाई एवं अभिनन्दन स्वीकार करें !

kshama said...

कोई मेरे बलिष्ठ बाहु-बल को
मुझमे लौटा कर,
मुझे समृद्ध नहीं कर सकता ?
मेरे बच्चे क्या
मेरे पास आ कर
मुझे रोग रहित नहीं कर सकते?
Kya zordaar aakrosh hai!

Dorothy said...

अंतर्मन को उद्वेलित करती सारगर्भित रचना. आभार.
सादर,
डोरोथी.

संजय भास्‍कर said...
This comment has been removed by the author.
संजय भास्‍कर said...

देश की दयनीय स्थिति पर सार्थक अभिव्यक्ति .... अनामिका जी

Manish Khedawat said...

behtareen !
dedicated to the service of nation !!

mridula pradhan said...

behad achchi lagi....ye bhi aur pahlewali bhi.

रचना दीक्षित said...

आज तो अलग ही बात है. देश का दुःख दर्द बखूबी उकेरा है.

वीना श्रीवास्तव said...

बहुत बढ़िया रचना...

Maheshwari kaneri said...

बहुत ही प्रेरणाप्रद एवं सारगर्भित रचना ....हार्दिक शुभकामनाएं !

vijay kumar sappatti said...

अनामिका जी
बहुत ही सच्ची रचना .. आज के युग को दर्शाती हुई .. शब्दों के संयोजन बहुत ही अच्छा है ..

आभार

विजय

कृपया मेरी नयी कविता " फूल, चाय और बारिश " को पढकर अपनी बहुमूल्य राय दिजियेंगा . लिंक है : http://poemsofvijay.blogspot.com/2011/07/blog-post_22.html

सु-मन (Suman Kapoor) said...

anamika ji ...kalam ne kmal kar diya ..bahut khoob

S.N SHUKLA said...

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,आपकी कलम निरंतर सार्थक सृजन में लगी रहे .
एस .एन. शुक्ल

smshindi By Sonu said...

आपके पास दोस्तो का ख़ज़ाना है,
पर ये दोस्त आपका पुराना है,
इस दोस्त को भुला ना देना कभी,
क्यू की ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है

⁀‵⁀) ✫ ✫ ✫.
`⋎´✫¸.•°*”˜˜”*°•✫
..✫¸.•°*”˜˜”*°•.✫
☻/ღ˚ •。* ˚ ˚✰˚ ˛★* 。 ღ˛° 。* °♥ ˚ • ★ *˚ .ღ 。.................
/▌*˛˚ღ •˚HAPPY FRIENDSHIP DAY MY FRENDS ˚ ✰* ★
/ .. ˚. ★ ˛ ˚ ✰。˚ ˚ღ。* ˛˚ 。✰˚* ˚ ★ღ

!!मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये!!

फ्रेंडशिप डे स्पेशल पोस्ट पर आपका स्वागत है!
मित्रता एक वरदान

शुभकामनायें

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' said...

देश के लिए सम सामायिक चिन्तन...बहुत अच्छी रचना है अनामिका जी.

स्वाति said...

ओजस्वी कविता..

Ravi Rajbhar said...

Bajuwe fadfada gai...
bahut hi sunder....

ek sachhi ghatna padhiye mere blogg par.
Abhar

Amrita Tanmay said...

Aaj ke ghatnakram ko dekhakar khun me ubal to aa hi raha hai . prabhavi rachana