शुक्रवार, 19 मार्च 2010

मेरी आत्मा कहती है...


















मेरे जिस्म में ठहरी आत्मा

रोज मुझसे कहती है ..

मुझे मैला मत करना !

आज तुम्हारी हू,

कल किसी और का होना है !

तुम अपनी झूठी वाणी से

मुझे मत पुकारना !

अपनी लालसा भरी आंखो से

मुझे मत देखना !

मुझे उजळी रहने दो

अपनी सच्चाई से ,

अपनी विनम्रता से !

मुझे शुद्धता देना

अपने कर्मो से ..

मेरी आत्मा रोज मुझे कहती है !!

26 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

Great !u listen your inner voice

वाणी गीत ने कहा…

मेरी आत्मा कहती है रोज ...
और आत्मा सच ही कहती है ...बस उसी की बात सुननी चाहिए

kunwarji's ने कहा…

आत्मा की आवाज सुनने के लिए कितना मौन होना पड़ता होगा....

बहुत बढ़िया...



कुंवर जी,

स्वप्न मञ्जूषा ने कहा…

बहुत ही सुन्दर कविता...
आत्मा की मुखरित आवाज़ सुन लीजिये अनामिका जी...

जोगी ने कहा…

sach mein hi har insaan ki aatma ki awaj yahi kehti hai... bahut achi rachna..God bless you !!!

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

अंतर्मन की प्रतिध्वनि होती हुई....अच्छी रचना...बधाई

विजयप्रकाश ने कहा…

आश्चर्य है आप आजकल के जमाने में भी आत्मा की आवाज सुनती हैं.बढि़या कविता.

ज्योति सिंह ने कहा…

aatma ki aawaz sachchi hoti hai avshya sunna chahiye

ज्योति सिंह ने कहा…

bahut hi achchhi lagi rachna

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत बढ़िया.

संजय भास्‍कर ने कहा…

मेरे जिस्म में ठहरी आत्मा

रोज मुझसे कहती है ..

मुझे मैला मत करना !

सुंदर शब्दों के साथ.... बहुत सुंदर अभिव्यक्ति....

संजय भास्‍कर ने कहा…

वाह ....अनामिका didi जी गज़ब का लिखतीं हैं आप .......!!

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' ने कहा…

मुझे उजळी रहने दो..अपनी सच्चाई से...

अपनी विनम्रता से.....मुझे शुद्धता देना...
बहुत ही खूबसूरत रचना.
अपना एक शेर याद आ रहा है-
ज़मीर बेच रहा था कि ये ख्याल आया
किसी भी दाम पे फिर इसको पा नहीं सकता.

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' ने कहा…

मुझे उजळी रहने दो...अपनी सच्चाई से...
अपनी विनम्रता से... मुझे शुद्धता देना....
वाह...बहुत ही खूबसूरत रचना.

अपना एक शेर याद आ रहा है-
ज़मीर बेच रहा था कि ये ख्याल आया,
किसी भी दाम में फिर इसको पा नहीं सकता.

शरद कोकास ने कहा…

मै अनात्मवादी हूँ ..क्या कहूँ इस कविता पर ?

अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा…

रचना में सादगी है यानी जैसा सोचा उसे उतार दिया। किंतु अगर मैं अपनी दार्श्निक दृष्टि से देखता हूं तो पाता हूं आत्मा को कब कौन मैला कर सका है। आत्मा सिर्फ आत्मा है। वो न गलती, न मरती, न मैली होती न शुद्ध होती है। वो सिर्फ इस देह को ऊर्ज़ांवित रखती है। हम अपने आचरणों से मैले या शुद्ध होते हैं, यानी भौतिक देह भर। उसीके परिणाम सुख दुख देते हैं। आत्मा का इसमे मुझे कोई रोल नहीं दिखता। और 'मुझे उजली रहने दो या मुझे शुद्धता देना ऐसा लगता है मानों वो पहले मैली है या शुद्ध होने की क्रिया में है। खैर..यह सब तार्किक बाते हैं, मुद्दे की बात तो यह है कि आपकी रचना बेहद सादगी पूर्ण और सरल है। जो मन को अच्छी लगती है। बस रचना की यह सार्थकता ही तो है।

बेनामी ने कहा…

आपकी ये रचना बेहतर लगी ... लीक से हट कर ...कुछ नया
बधाई ...

CS Devendra K Sharma "Man without Brain" ने कहा…

aatma ki aawaz bahut achchhe se ujaagar ki hai....insaan aksar aatmao ka khayal rakhna bhul jaate hai

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

आप लोगों को पता नहीं आत्‍मा कैसे बात कर लेती है यहाँ तो हमेशा खामोश ही रहती है। मैं कई बार कोशिश भी करती हूँ लेकिन कुछ नहीं होता। मजाक कर रही हूँ आपकी प्रस्‍तुति अच्‍छी है।

रचना दीक्षित ने कहा…

आत्मा की आवाज़ ही सच्ची और पवित्र होती है उसे ही सुने सही कहा है पर मुद्दा ये है की क्या लोगों के पास आत्मा है ?या उसकी आवाज़ सुनाने का समय ?

दिगम्बर नासवा ने कहा…

Bahut lajawaab ...
Main abhi Faridabad se aapki rachna ka maja le raha hun ... kal vapas Dubai jaa kar poori tarah se net par rahunga ...

Pankaj Upadhyay (पंकज उपाध्याय) ने कहा…

नही पता क्या बोलू...कभी कभी शब्द कम पड जाते है और मै तो वैसे भी शब्दो का धनी नही...

अलीम आज़मी ने कहा…

aapke har ek rachna lajawaab hoti hi hai ...bemisaal likhti hai aap ...waqt nikal apne comments se do chaar kare...hume inspire kare aur likhne ka...shukriyaa

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) ने कहा…

anaamikaa......lekin ye aatmaa to mujhe meri khud kee lagi....mujhe meri aatmaa se milvaane ke liye dhanyavaad.....aabhaar....aap aise hi jagaane vali cheezen likhti raho....!!

पूनम श्रीवास्तव ने कहा…

Khoobasurat aur vicharaneeya rachana----.

TRIPURARI ने कहा…

एक बात कहूँ...अनामिका जी !
आपने मेरी रूह की आवाज़ कैसे सुन ली !
................

मेरे जिस्म में ठहरी आत्मा

रोज मुझसे कहती है ..

मुझे मैला मत करना !

आज तुम्हारी हू,

कल किसी और का होना है