Thursday 24 June 2010

कर्मफल























आज अंतस के भीतर
कहीं गहरे में
झाँक कर देखती हूँ
और फिर
उस लौ तक पहुँचती हूँ
जो निरंतर जल रही है,
मुस्करा रही है,
अठखेलियाँ कर रही है ...
जीवन-पर्यंत मिलने वाले
क्षोभ में भी .

सोचती हूँ आज
विस्मित सी
कि क्या ये
कर्मवाद का बल है ?
जो मैं मारी मारी फिरती हूँ
और ठोकरें खा कर भी
इश्वर के क्रोध को,
न्याय को
आँचल पसार
अपने में
जब्त कर लेती हूँ.

मैं अपने कर्मफल को
सह कर भी
फिर से..
वज्र के सामान
सबल और कठोर हो जाती हूँ.

और करबद्ध हो
यही कहती हूँ
कि ....हे प्रभु,
यदि तेरी इच्छा
सम्पूर्ण हो गयी हो,
यदि इस पिंजर में
अपने प्रतीक रुप को
रखने की दंडावधि
पूर्ण हो चुकी हो..

तो..

प्रभु एक बार
मुस्करा दो
कि ....तुमने
मुझे उत्पन्न कर के
अपना उद्देश्य पूरा किया.

Saturday 5 June 2010

तुम्हारी खुशबू ...





















जी जान से चाहती हूँ
तुम्हे मैं भुला नहीं सकती.
मन में बसी तुम्हारी बातों की
खुशबू मैं मिटा नहीं सकती.

सुख दुख में संबल देते हैं
तुम संग बीते क्षण वो सारे
विरह वेदना में तड़प कर
ये मुहोब्बत छुड़ा नहीं सकती.

कठोराघात किये होंगे
मैंने भी बहुत..
वेदना से जल चक्षु
तुम्हारे भी ..
भरे होंगे बहुत.
पर तुमसे मिले
अंतर्नाद को भी
मैं दबा नहीं सकती.

मेरी हर सोच को तुमने
विकृत नजरिया दे डाला
मन की पावनता को
यामिनी रंग में रंग डाला .

सदैव तुमने मुझे
परीक्षा की नजरों से देखा
गुणों की कसौटी पर
सदा परखते हुए देखा.

तुम्हारी परीक्षक नज़र में
गुण भी अवगुण बनते चले गये
सौन्दर्य के रूपक भी
कुरूपता के अर्थो में
ढलते चले गये .

नारी मनोविज्ञान
क्या तुमने जाना नहीं था ?
कि परीक्षक नहीं
प्रेम मयी ह्रदय ही
मेरे मन ने चाहा था.

कभी प्रेम की आँखों के..
प्रेमाभाव दिखाओ प्रिये
आसक्ति के फूल
बरसाओ प्रिये ...

मेरी सोचो को
गंगा की पवित्रता
सी नजर से
नहलाओ प्रिये ..

फिर परीक्षण नहीं..
समर्पण भाव होगा,
अवगुणों का नहीं..
गुणों का भी
प्रादुर्भाव होगा.

तुमसे लागी जो मन की लगन
वो मैं मिटा नहीं सकती.
ह्रदय से एक आह निकलती है
जिसे वर्णों और छन्दो में
मैं बता नहीं सकती.

बस एक बात कहती हूँ
कि मेरे ह्रदय में..
तुम जैसा ना आया कभी
और तुम जा सकते नहीं .

मेरी सांसो की खुशबू में
बसे हो तुम
और इन सांसो को
मैं तो मिटा नहीं सकती.