मतभेदों से उठती
वेदनाओं से
मैं अस्त-व्यस्त सी हूँ.
मेरे उपालंभों को
गलत आकार दे
तुम सदा भटके राही की तरह
कर्कशता और कुप्ता के
भाव लिए
विकारों को जन्म देते गए
और फासले बढाते गए .
कभी इन उलाहनों में
छिपी आत्मीयता की
गमक को जानने की
कोशिश नहीं की .
जब तक ये निजता की
सुवास है,
प्यार की प्यास है ....
ये शिकायतों का
व्यापार चलता रहेगा.
क्या कभी गैरों से
कोई शिकायत करता है ?
क्या ऐसा नहीं लगता कि
मन की उलझनों को,
गांठों को ,
खुशियों को ,
अवसाद को
गर सांझा ना करुँगी तो
कुछ परायापन आ जायेगा,
रिश्तों में कुछ बनावट,
कुछ ठहराव सा
आ जायेगा .
मैं सदा इस अलीक
दीवार को डहाने के लिए ,
इस परायेपन की
बांस को बुहारने के लिए,
प्रयासरत...
आज तुमसे
विद्रोह करने का
साहस कर ,
तुम्हारी दिशा विहीन सी
भटकन को रोकना
चाहती हूँ...!
इसी अश्रांत चेष्टा में
हर बार
मेरी भावनाओं
के मेघ तुम्हारे
कठोराघातों से
छुई-मुई हो
फूटते रहे हैं ....
और पलकों का
अविरल प्रवाह
बेबसी के अंगारों सी
जलन लिए सोचता है
कि क्या मैं गलत हूँ ?
46 comments:
और पलकों का
अविरल प्रवाह
बेबसी के अंगारों सी
जलन लिए सोचता है
कि क्या मैं गलत हूँ ?
Nahee! Bilkul bhee galat nahee!
उपलाम्भों को गलत आकार देना कई बार अखरता है और चुप रह जाने को मन करता है , मगर यदि चुप्पी हो गई तो रिश्तों की उष्णता ही समाप्त हो जाएगी ...तो फिर गलत कहाँ !
गलत तो नही है मगर ये वो कब समझेगा ये ही प्रश्न उठता है ।
मैंने कहीं पढ़ा था ... बात इस तरह से की जाए कि -- कही बात का वही मतलब निकले जो कहा जा रहा है .. फिर गलत आकार की कोई संभावना नहीं रहेगी ..
भावनाओं को बखूबी लिखा है ..मन की कश्मकश को प्रश्न के माध्यम से उकेरा है .. अच्छी प्रस्तुति
मन की उलझनों को,
गांठों को ,
खुशियों को ,
अवसाद को
गर सांझा ना करुँगी तो
कुछ परायापन आ जायेगा,
रिश्तों में कुछ बनावट,
कुछ ठहराव सा
आ जायेगा .
बहुत सुन्दर भावो से भरी पोस्ट......शानदार |
फुरसत मिले तो हमारे ब्लॉग 'जज़्बात' की नयी पोस्ट ज़रूर देखें|
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति , आभार.
मन कि भावनाओं को सुन्दर शब्दों से सजाया है
रिश्तों को बनावटी और पराया होने से बचाना कैसे गलत हो सकता हैं :)
बहुत सुंदर :)
खूबसूरत कविता. मन के भाव स्फुटित हो रहे हैं...
और पलकों का
अविरल प्रवाह
बेबसी के अंगारों सी
जलन लिए सोचता है
कि क्या मैं गलत हूँ ?नहीं बिलकुल नहीं...!
मन की भावनाओं और कशमकश को सुन्दर शब्द दिए है आपने...
बेहतरीन भाव।
सादर
वाह ...बहुत ही अच्छा लिखा है आपने ।
man ke bhaavo ki uttam abhivyakti.
बहुत सुन्दर पोस्ट ,कबिता का कितना वर्णन ---------- उच्ची कोटि की सम्बेदना.
mujhe nahi lagta aap galat hain rishton ko banavti pan se bachaana kabhi galat nahi ho sakta ...
आप अपने भावों से शब्दों को भी गहरा कहने को विवश कर देती हैं।
कवयित्री के ग़लत होने का प्रश्न ही नहीं उठता।
रचनाकार तो बहुत सारी बातों का विचार कर सृजन करता है। उस सृजन में भावनाओं की संवेदना समाई होती है। इसलिए पाठक उससे एकात्म का अनुभव करता है।
मन की उहापोह और उद्वेलन को बड़ी ही सशक्त अभिव्यक्ति दी है ! एक अत्यंत प्रभावशाली एवं मार्मिक रचना !
aap galat nahee hein
saty se paripoorn rachnaa
Galat to nahi magar sabhi samjhein ye zaruri bhi nahi.. ya hamesha samajhein ye mumkin bhi nahi...
इसी अश्रांत चेष्टा में
हर बार
मेरी भावनाओं
के मेघ तुम्हारे
कठोराघातों से
छुई-मुई हो
फूटते रहे हैं ....
और पलकों का
अविरल प्रवाह
बेबसी के अंगारों सी
जलन लिए सोचता है
कि क्या मैं गलत हूँ ?
waah ,kya baat hai !
'आज तुमसे
विद्रोह करने का
साहस कर ,
तुम्हारी दिशा विहीन सी
भटकन को रोकना
चाहती हूँ...'
- यह साहस ही अपनी पहचान बने और उद्देश्य पूरा हो !
बेहतरीन अभिव्यक्ति.
बहुत गहरे भाव लोक से आती हुई कविता... यहाँ हर कोई अपनी अपनी जगह सही है... गलत कुछ भी नहीं या फिर सब कुछ !
गहन भाव सुन्दर अभिव्यक्ति...
आपकी पोस्ट आज के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
कृपया पधारें
चर्चा मंच-687:चर्चाकार-दिलबाग विर्क
तुम्हारी दिशा विहीन सी
भटकन को रोकना
चाहती हूँ...!
क्या मैं गलत हूँ ?
बहुत सुन्दर रचना...
सादर बधाई...
इसी अश्रांत चेष्टा में
हर बार
मेरी भावनाओं
के मेघ तुम्हारे
कठोराघातों से
छुई-मुई हो
फूटते रहे हैं ....
और पलकों का
अविरल प्रवाह
बेबसी के अंगारों सी
जलन लिए सोचता है
कि क्या मैं गलत हूँ ?
GAHAN BHAVON KI SUNDAR ABHIVYAKTI...
बहुत सुन्दर रचना... मन के झंझावतों को शब्दों में ढालना बहुत हि कठिन है... बहुत हि भावनात्मक!
anamika ji
bahut hi sahi ivishay ko chuna hai aapne .ye sach hai ki agar ham apne dil ki baat ko apno par hi nahi jahir karenge chahe vo gile shikve hi kyon na ho to fir man hi man me kunthit hote rahenge .atah dil ki baat ko kah dena hi uchit hai varna rishto me daraar padte der nahi lagti hai.
bahut hi sateek prastuti
poonam
सकारात्मक विचार और बढ़िया अभिव्यक्ति ....
शुभकामनायें आपको !
इसी अश्रांत चेष्टा में हर बारमेरी भावनाओं के मेघ तुम्हारे कठोराघातों से छुई-मुई हो फूटते रहे हैं ....और पलकों का अविरल प्रवाह बेबसी के अंगारों सी जलन लिए सोचता है कि क्या मैं गलत हूँ ?
प्रभावशाली कविता.... बहुत सुंदर
सुंदर मन की सुंदर प्रस्तुति । मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है । धन्यवाद ।
•आपकी किसी पोस्ट की हलचल है ...कल शनिवार (५-११-११)को नयी-पुरानी हलचल पर ......कृपया पधारें और अपने अमूल्य विचार ज़रूर दें .....!!!धन्यवाद.
अच्छी रचना
बहुत सुंदर
बहुत खूबसूरत रचना...
डा.नवाज़ देवबंदी का एक शेर समाअत फ़रमाएं-
ऐसी वैसी बातों से तो बेहतर है खामोश रहें
या फिर ऐसी बात कहें, जो खामोशी से बेहतर हो.
भावपूर्ण सुंदर रचना । शुभकामनाएँ ..
गहरे भाव!
एक अच्छी और गहन रचना. की प्रस्तुति के लिए धन्यवाद । मेरे नए पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।
और पलकों का
अविरल प्रवाह
बेबसी के अंगारों सी
जलन लिए सोचता है
कि क्या मैं गलत हूँ ?..........तो फिर आपका दिल क्या कहता है ? यही न की नहीं मैं गलत हरगिज़ नहीं | :)
बहुत सुन्दर रचना |
मैं सदा इस अलीक
दीवार को डहाने के लिए ,
इस परायेपन की
बांस को बुहारने के लिए,
प्रयासरत...
आज तुमसे
विद्रोह करने का
साहस कर ,
तुम्हारी दिशा विहीन सी
भटकन को रोकना
चाहती हूँ...!
yah galat ho hi nahi sakta
bahut bhavpoorn,prabhavee rachna
hardik badhai
dr.bhoopendra
rewa
mp
man ki kashmkash se uthti bhawanaon ke jwar ka prabhavpurn dhang se chitran kiya hai aapne, jo ki man ko chhu gaya..
क्या कभी गैरों से
कोई शिकायत करता है ?
क्या ऐसा नहीं लगता कि
मन की उलझनों को,
गांठों को ,
खुशियों को ,
अवसाद को
गर सांझा ना करुँगी तो
कुछ परायापन आ जायेगा,
रिश्तों में कुछ बनावट,
कुछ ठहराव सा
आ जायेगा
hridaysparshi,bhavpoorn prastuti.
प्रेम अपने भीतर ही है। उसी से अपनी शांति है और दूसरों को प्रेममय बनाने की संभावना भी।
Post a Comment