कुटिल नीतिज्ञों के
हृदय कितने मलिन हैं
स्वयं हैं षड्यंत्र रचते
फांसते निरी नार हैं.
शोणित बहाते अपनों के
आश्वस्त करते राज हैं,
मरवा निर्दोष रणभूमि में
समझते बच गयी अब लाज है.
प्रेम हृदयों को तोड़ते
शायद पत्थरों के बने
इर्ष्या की अनल में दहकता
जिनका निज स्वार्थ है.
प्रतिशोध लेने के लिए सदा
उपभोग करते नारी का
सहिष्णुता कैसे बसे जहाँ
विष-वासना करती राज है.
वासना में अंध रावण
शक्तिरूपा से शक्ति तोलता
हुंकार भर अभिमान से
अपने अंत को ललकारता.
अपहरण कर मिथिलेश का
निर्लज्ज, रण-भेरी में नाचता
अग्नि परीक्षा ले कर भी सिया को
अधिकार हीना वन में भेजा गया.
याज्ञसैनी भी बच ना पाई
विभाजित हो पुरुषों के वर्चस्व से
केशों से घसीटे, कोई वस्त्र खींचता
बाहों में लिपटी देह,विद्रूप है टटोलता.
भगिनी का बदला लेने कुरों से
मामा पासों का खेल खेलता .
कुरुक्षेत्र पर महाभारत लिख कर
इतिहास द्रौपदी पर बिसूरता.
सब सहे ये नारी, फिर भी कहें
नारी नरक का द्वार है
माध्यम बनी क्या आज नारी
सामर्थ्य दिखाने के लिए ?
55 टिप्पणियां:
teekha prahaar kiya hai samaaj par rachna ke maadhyam se bahut aujpoorn prerak rachna.
इसमें कोई संदेह नहीं पुरुष ने सदैव नारी का उपयोग अपनी शक्ति के प्रदर्शन के लिये किया है ! अपने स्वार्थों की सिद्धि के लिये साम दाम दण्ड भेद की नीति अपना हर तरह से उसका शोषण ही किया है ! लेकिन संतोष की बात यह है कि अब नारी जागरूक हो गयी है और अपने अधिकारों को भी जानती है और अपनी सामर्थ्य को भी पहचानती है ! ओजपूर्ण रचना के लिये बहुत बहुत बधाई !
Is rachana ne wo geet yaad dila diya:' Aurat ne janam diya mardon ko..'
विचारपूर्ण रचना है, सही मूल्य समझने होंगे हम सबको..
anamikaji
naari ko sadiyon se logon ne istemaal kiyaa,jo sammaan milnaa chaahiye wo nahee milaa
नारी त्रासदी का सटीक और भावात्मक चित्रण
बहुत बढ़िया.........
जटिल प्रश्न है..जिसका उत्तर पुरुष दे नहीं सकेगा...इतना बड़ा ह्रदय उसके पास कहाँ ???
सादर.
विचारणीय बातों के साथ सटीक लेखन ...आभार इस बेहतरीन प्रस्तुति के लिए ।
फांसते निरी नार हैं.
यहाँ निरी का अर्थ क्या लूँ ? केवल या निरीह ?
विष-वासना --- या विषय - वासना ?
कुरों की जगह कुरुओं आना चाहिए था शायद .
विचारणीय पोस्ट , कुटिल आचरण पर ध्यान दिलाने में सक्षम है यह रचना
सटीक बात , सदियों से माध्यम सिर्फ नारी,प्रत्येक अपयश की भागीदार सिर्फ नारी क्यों ? एक प्रश्न उठाती कृति बधाई
समाज में नारी की स्थिति का चित्रण करती कविता...भंवरी कांड इसका गवाह है.
इस रचना का तेवर समाज को परिवर्तन के लिए ललकारता है। बहुत ही गंभीर और सोचनिय विषय पर आपने एक सारगर्भित कविता लिखी है।
सब सहे ये नारी, फिर भी कहें
नारी नरक का द्वार है
माध्यम बनी क्या आज नारी
सामर्थ्य दिखाने के लिए ?...बहुत बढ़िया
waah....bahut dard hai rachna me...
आदरणीय संगीता जी , इतनी लगन से इस रचना को पढने के लिए धन्यवाद.
रचना में शब्दों का प्रयोग जिस तरह से किया गया है वह रचना में भाव-प्रवणता बनाये रखने के लिए किया है.
निरी का अर्थ निरीह ही समझा जाए.
अच्छी है पोस्ट|
याज्ञसैनी भी बच ना पाई
विभाजित हो पुरुषों के वर्चस्व से
केशों से घसीटे, कोई वस्त्र खींचता
बाहों में लिपटी देह,विद्रूप है टटोलता.
सटीक और भावात्मक चित्रण
स्वयं नारी को सचेत होना है ताकि वह माध्यम न बनाई जा सके..प्रभावशाली रचना..
वाह...... बेजोड़ रचना...बधाई
नीरज
नारी का सजीव और सटीक चित्रण किया है आपने इस रचना में।
विचारणीय लेखनी है | और यह प्राचीन सभ्यता बड़ी शान से आज भी कायम है, भंवरी देवी की कहानी तो आज की ही है |
sateek wishleshan...abhaar...gussa he lekhnee me...iskee jaroorat bhi he...
बहुत सुंदर सारगर्भित प्रस्तुति,बेहतरीन विचारणीय पोस्ट ,....
welcome to new post...वाह रे मंहगाई
बढ़िया....
सारगर्भित रचना...
बधाई.
इस छोटी सी जिंदगी में ....शोषित नारी ही होती है हर हाल में ..
जहाँ से शाख टूटी ,वही से शाख फूटी है
वक्त के लम्हे ,इस ज़ख्म को भरने नहीं देते ||..अनु
बेहतरीन और बहुत कुछ लिख दिया आपने..... सार्थक अभिवयक्ति......
सटीक बात कहती बहुत ही सशक्त एवं प्रभावशाली रचना समय मिले कभी तो आयेगा मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है
अच्छा लिखा .....आपकी कविता लोगों तक पहुँच गयी तो लोग तो सोंच बदलने पर मजबूर हो जायेंगे...........
बधाई ...
मेरी नयी कविता तो नहीं उस जैसी पंक्तियाँ "जोश "पढने के लिए मेरे ब्लॉग पे आयें...
http://dilkikashmakash.blogspot.com/
chaap chodti hui......bhawpoorn rachna.
vaah anaamika jee , hriday ko ek sukun de rahi hai aapki sundar v prabhavshali rachana
बहुत ही उम्दा कविता |स्त्री मनोभावों को बड़े सलीके से आपने शब्दों के माध्यम से उकेर दिया है |
बहुत सुंदर विचारणीय बातें लिए पंक्तियाँ .....
बहुत सही और सार्थक रचना ,मन को छू गई..
नारी दशा का बेहतरीन चित्रण किया है आपने !
शुभकामनायें आपको !
प्रतिशोध लेने के लिए सदा
उपभोग करते नारी का ...
sach likha hai ... adhiktar pratishodh ka shikaar naari hi hoti aai hai ... is sthiti ko badalna hoga samaaj ko ... samvedansheel rachna hai ...
teekha prahar anamika ji .....bilkul samyik aur prasangik rachana ...bahut bahut badhai .
सब सहे ये नारी, फिर भी कहें
नारी नरक का द्वार है
माध्यम बनी क्या आज नारी
सामर्थ्य दिखाने के लिए ?
बहुत संदर प्स्तुति । मेरे नए पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।
ओह! आपका तीखा तेवर उजागर हो रहा
है आपकी कविता से.
सोच में सकारात्मकता और सुधार लाना ही होगा.
सुन्दर विचारोत्तेजक प्रस्तुति के लिए आभार.
समय निकालकर मेरे ब्लॉग पर आईयेगा,अनामिका जी.
बार-बार पुरुषों को धिक्कारने के लिए लिखी गई कविताएं अब ऊब पैदा कर रही हैं।
ऐतिहासिक तथ्यों का सहारा लेकर यक्ष प्रश्न करती कविता सोचने पर विवश करती है।
सब सहे ये नारी, फिर भी कहें
नारी नरक का द्वार है
माध्यम बनी क्या आज नारी
सामर्थ्य दिखाने के लिए ?
....बहुत कटु पर सटीक प्रश्न उठाती लाज़वाब अभिव्यक्ति..
नारियों को जागृत करने के लिये सुन्दर रचना। निश्चित ही सराहनीय।
कृपया इसे भी पढ़े-
क्या यही गणतंत्र है
बहुत सटीक व्याख्या की है नारियों के शोषण की
पर राहत की बात ये है कि अब बदलाव की सम्भावना नजर आरही है धीरे धीरे ही सही लेकिन बहुत कुछ बदल रहा है
आपके इस उत्कृष्ठ लेखन का आभार ...
।। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ।।
विचार करने योग्य बहुत सुंदर प्रस्तुति,भावपूर्ण अच्छी रचना,..
WELCOME TO NEW POST --26 जनवरी आया है....
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए.....
आपकी किसी पोस्ट की चर्चा है नयी पुरानी हलचल पर कल शनिवार 28/1/2012 को। कृपया पधारें और अपने अनमोल विचार ज़रूर दें।
विचारणीय रचना, प्रस्तुति अच्छी लगी.,
welcome to new post --काव्यान्जलि--हमको भी तडपाओगे....
नारी के दर्द और व्यथा को बखूबी व्यक्त किया है
कई सवाल है ? जिनका जवाब नहीं है ..बहुत गहरे भाव है इसमे ,,
सार्थक लेखन
बेहतरीन विचारणीय लाजबाब प्रस्तुतीकरण..
NEW POST...40,वीं वैवाहिक वर्षगाँठ-पर...
बहुत सुन्दर सृजन , बधाई.
मेरे ब्लॉग पर आईएगा,अनामिका जी.
'हनुमान लीला -भाग ३' पर आपके सुविचार आमंत्रित हैं.
बहुत संदर प्स्तुति । धन्यवाद ।
bahut hi khoobsoorat rachana hai bilkul teekha prahar ...badhai Anamika ji
प्रभावशाली रचना.विचारणीय...
भावमय प्रस्तुति
एक टिप्पणी भेजें