ये ना सोचा था कभी कि
तुम बदल जाओगे कभी
दुनिया डराएगी तुम्हे, और
तुम भी डर जाओगे कभी
छोड़ दोगे मुझे
औरो के डराने से ही..
दूर चले जाओगे..
मुझसे रूठ कर यूँ ही...!!
तुम वही हो ना...
सीने से लगाया था
जिसने मुझे,
तुम वही हो ना,
मेरे अश्क देख
अपने सीने में भी
दर्द पाया था कभी..!!
आज दूर हुए हो इतने..
कि दूर जाने का भी...
तुमको मलाल नही..!.
ये ना सोचा था कभी
कि तुम बदल जाओगे कभी..!!
प्यार के बदले प्यार दोगे..
दगा ना दोगे कभी.
यूँ ही खुद को बहलाया किया..,
कि चाहोगे बे-इंतहा यूँ ही..!.
सोचा था ही नही...
कि उम्मीदे टूटेंगी कभी..
और दूर चले जाओगे ..
एक दिन यूँ ही....!.
सामने आया आज वो सब ..
जो ना सोचा था कभी..
ये ना सोचा था कभी
कि तुम बदल जाओगे कभी..!!
तुम बदल जाओगे कभी
दुनिया डराएगी तुम्हे, और
तुम भी डर जाओगे कभी
छोड़ दोगे मुझे
औरो के डराने से ही..
दूर चले जाओगे..
मुझसे रूठ कर यूँ ही...!!
तुम वही हो ना...
सीने से लगाया था
जिसने मुझे,
तुम वही हो ना,
मेरे अश्क देख
अपने सीने में भी
दर्द पाया था कभी..!!
आज दूर हुए हो इतने..
कि दूर जाने का भी...
तुमको मलाल नही..!.
ये ना सोचा था कभी
कि तुम बदल जाओगे कभी..!!
प्यार के बदले प्यार दोगे..
दगा ना दोगे कभी.
यूँ ही खुद को बहलाया किया..,
कि चाहोगे बे-इंतहा यूँ ही..!.
सोचा था ही नही...
कि उम्मीदे टूटेंगी कभी..
और दूर चले जाओगे ..
एक दिन यूँ ही....!.
सामने आया आज वो सब ..
जो ना सोचा था कभी..
ये ना सोचा था कभी
कि तुम बदल जाओगे कभी..!!
11 comments:
आपकी कविताओं का वही रंग इतने दिनों बाद भी बरकरार है.. भावों को बख़ूबी बयान किया है आपने!!
बहुत अच्छी हमेसा कि तरह----!
kya baat
बहुत खूबसूरत अंदाज़ में पेश की गई है पोस्ट......नव वर्ष के आगमन पर पर सार्थक रचना........शुभकामनायें।
जो बदल जाये वही संसार है..जो न बदले वह बस खुदा का प्यार है
हार्दिक शुभकामनाएं ..
सुन्दर अहसास |
बहुत अच्छी रचना, बधाई.
बहुत दिनों बाद आपको पढ़ा ,बहुत अच्छा लगा अब तो आता रहेेंगी न !
सोचा था ही नही...
कि उम्मीदे टूटेंगी कभी..
sunder abhivyakti ... badhaayee...
जो बदला वो अपना ना था कभी
पर मान को ये अहसास भी ना था कभी
मुरझाते है गुल वही जो बस सच्चे होते है
कहते है ना लोग सभी नकली कब अच्छे होते है
Post a Comment