बुधवार, 23 नवंबर 2011

अलग दुनियां




रहमत करने वाला
थोड़ा रुसवा क्या हुआ 
इंसा भी अपना 
धर्म भूल गया 
इसमें जन्म लेने 
वाले का क्या दोष 
फिर भी उसने ना 
अपनों को 
शर्मिंदा किया.
रहा वो सदा 
मस्त 
अपनी अलग 
दुनियां में 
हमसे  तो कोई 
गिला न किया. 

कहते हैं  
ख़ुशी बांटने से 
बढती है...
बस इसी 
लीग पर वो 
चलता रहा. 
हमारी हर 
ख़ुशी हम से 
सांझा करता चला 
गली, मुहोल्ले में 
ढोलक की थाप पर 
नाचता औ नचाता गया .

क्या ले जाते हैं 
हमारा तुम्हारा
ये लोग ..
होठों पे हंसी दे 
दुआएं ढेरो 
दे जाया करते हैं
ये लोग .
आज इन्हें  भी 
बस कुछ दुआ चाहिए  
मौत के चुंगल  में 
आ चुके  हैं जो 
उन बन्दों को बन्दों की 
बस थोड़ी सी 
रहमत चाहिए.



43 टिप्‍पणियां:

मनोज कुमार ने कहा…

बहुत ही मार्मिक बात कही है आपने।

monali ने कहा…

May Ramji console dem...
Aaj Zindagi Live k ek episode me aayi Rajkumari ji ka kissa yaad aaya jo khud samaaj se dutkaari huyi hain magar 3 ladkiyo ki shadi kar chuki hain aur 7 ladko kp paal rahi hain.. :)

Unknown ने कहा…

डेल्ही की उस त्रासदी के लिए सारा देश स्तब्ध है और हम सब उन सबके साथ जिनके साथ ये कहर टूटा

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

मार्मिक भाव..... गहरी अभिव्यक्ति

Deepak Shukla ने कहा…

Hi..

Hain tere, ye mere jaise..
Dil aur jaan bhi apne jaise..
Par ye vakt ke maare lagte..
Maang rahe jo naach ke paise..

Lab par dua, pet hai khali..
Hothon par hai nakli laali..
Dard chhupaye dil main kitne..
Drushti tiruskrut sabne daali..

Dholak ki thapon par naachen..
Sabko khoob duayen baatain..
Jeene ki khatir wo mangen..
Thodi madad wo sabse chahen..

Ye bhi bachche kisi ke honge..
Bhai kisi ke, bandhu bhi honge..
Jaane kisne chhoda hoga..
Har sambandh bhi toda hoga..

Manavta hai hamen sikhaati..
Enhen taje na, hum apnayen..
Thode Gam hum baatain enke..
Thodi khushiyan ense paayen..

Tiraskaar nahi pyaar dikhayen..
Ensan hain hum to inaniyat dikhayen..

Sundar bhav..

Deepak..

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

दुख किसी से क्यों बाटना, प्रसन्न रहा जाये।

वाणी गीत ने कहा…

हमारी संवेदनाएं साथ हैं !

Shah Nawaz ने कहा…

शब्दों ने संवेदनाओं को झकझोड़ दिया है...

Amrita Tanmay ने कहा…

मर्म पर आघात कर दिया . बढ़िया लिखा है.

Nirantar ने कहा…

मार्मिक भाव

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

संवेदनशील रचना

vandana gupta ने कहा…

बेहद मार्मिक और संवेदनशील रचना ।

बेनामी ने कहा…

बेहद संवेदनशील पोस्ट है पर यहाँ जो तस्वीरें है वो कहाँ की हैं ?.........जहाँ तक मुझे लगा ये अभी कुछ दिन पहले दिल्ली में हुए एक किन्नर समारोह में लगी आग की बाद की हैं और आपकी पोस्ट भी कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है.........क्या मैं सही हूँ ?

Anita ने कहा…

दिल को छूती हुई पंक्तियाँ... प्रकृति ने उन्हें जैसा बनाया वे खुश है...समाज को संवेदनशील होना ही चाहिए.

संजय भास्‍कर ने कहा…

बेहद संवेदनशील पोस्ट

दिगम्बर नासवा ने कहा…

मार्मिक ... ये बहुत ही दुखद घटना है ...

Kailash Sharma ने कहा…

बहुत मार्मिक और संवेदनशील अभिव्यक्ति...

Rakesh Kumar ने कहा…

आप बहुत ही अच्छा लिखतीं है.
मार्मिक और हृदयस्पर्शी.

मेरे ब्लॉग पर आपके आने का बहुत बहुत आभार.

प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

वे भी मनुष्य हैं और उनमें भी मानव-सुलभ संवेदनायें हैं .हमारे समाज का ही अंग हैं, सहानुभूति के अधिकारी.

Sadhana Vaid ने कहा…

बहुत हृदय विदारक रचना है ! दिल्ली में हुए इस हादसे ने सबको स्तब्ध कर दिया ! आपकी रचना आपके कोमल मन का परिचय देती है जो इस घटना से इतना द्रवित हो गया कि यह बेहतरीन रचना रचने की प्रेरणा आपको मिल गयी ! ईश्वर उन पर रहम करें और उन पर आई विपत्ति का निवारण करें यही प्रार्थना है !

चला बिहारी ब्लॉगर बनने ने कहा…

अनामिका जी,
जिस समय घटना हुयी संयोग से मैं उसी के पड़ोस में था.. सुना कुछ ऐसा हुआ है.. जब दूसरे दिन अखबार में देखा तो सन्न रह गया..
आपकी यह प्रस्तुति टिप्पणी से कहीं आगे की संवेदना को लिए है.. हम अन्ना, पवार, राहुल और न जाने किन किन बातों में खोये रहते हैं और इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता!!
आपकी संवेदना को सलाम!!

Udan Tashtari ने कहा…

मार्मिक!!

रश्मि प्रभा... ने कहा…

कहते हैं
ख़ुशी बांटने से
बढती है...
बस इसी
लीग पर वो
चलता रहा.
marmik rachna

नीरज गोस्वामी ने कहा…

बेजोड़ रचना...बधाई

नीरज

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

मार्मिक चित्रण...!!

सूबेदार ने कहा…

बहुत सम्बेदन शील कबिता, लेकिन इस्लाम मतावलंबी भी इसे समझेगे---?

कुमार संतोष ने कहा…

गहरी अभिव्यक्ति और संवेदनशील रचना ।

Amit Chandra ने कहा…

बहुत खूब. क्या खूब लिखा है आपने. इनकी गलती इतनी है कि इनकी कोई गलती ही नहीं है. फिर भी सजा इन्हें मिल रही है.

kshama ने कहा…

Kaash! Sabhi log itne samvedansheel hon!

amrendra "amar" ने कहा…

sanvedansheel aur marmik rachna

प्रेम सरोवर ने कहा…

आज इन्हें भी
बस कुछ दुआ चाहिए
मौत के चुंगल में
आ चुके हैं जो
उन बन्दों को बन्दों की
बस थोड़ी सी
रहमत चाहिए.

मनभावन पोस्ट । आप जैसी मेरी भी एक छोटी सी दुनिया है (प्रेंम सरोवर) जहां आपके आगमन से रौनक सी आ जाती है । मेरी दुनिया में पदार्पण के लिए समय निकालिए । धन्यवाद ।

Rakesh Kumar ने कहा…

मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.
नई पोस्ट जारी की है.

Manav Mehta 'मन' ने कहा…

मर्मस्पर्शी रचना ...

Sonroopa Vishal ने कहा…

इस अलग सी दुनिया का दर्द अलग नहीं है ,हम जैसा ही है .......ईश्वर शक्ति दे !

रजनीश तिवारी ने कहा…

संवेदनशील लेखन ...

निवेदिता श्रीवास्तव ने कहा…

बहुत ही मार्मिक .......

Urmi ने कहा…

गहरे भाव और अभिव्यक्ति के साथ मार्मिक रचना लिखा है आपने!

Maheshwari kaneri ने कहा…

गहन अभिव्यक्ति और संवेदनशील रचना ।..

मेरा मन पंछी सा ने कहा…

बहुत ही मार्मिक रचना है..

अरुण कुमार निगम (mitanigoth2.blogspot.com) ने कहा…

रचना ने मर्माहत कर दिया.

monali ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
संतोष पाण्डेय ने कहा…

निश्चित ही सोचने पर मजबूर करती पंक्तिया.सुन्दर विचार.

Rakesh Kumar ने कहा…

मेरे ब्लॉग पर आपका इंतजार है अनामिका जी.
हनुमान लीला पर अपने अमूल्य विचार और
अनुभव प्रस्तुत कर अनुग्रहित कीजियेगा.